शहरों की मुख्य सड़क पर भरे पानी से बीमारी फैलने का खतरा

पुलिस स्टेशन के पास से होकर जाने वाली मुख्य सड़क चौधरी जय मुनि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ¨सघोवाल, बहरामपुर रोड फाटक से स्टेशन को जाने वाली सड़क और शहर से प्राचीन भूतनाथ मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क पर बरसाती पानी निकासी का उचित इंतजाम नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी में म'छर पनप रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 04:14 PM (IST)
शहरों की मुख्य सड़क पर भरे पानी से बीमारी फैलने का खतरा
शहरों की मुख्य सड़क पर भरे पानी से बीमारी फैलने का खतरा

शंकर श्रेष्ठ, दीनानगर : पुलिस स्टेशन के पास से होकर जाने वाली मुख्य सड़क चौधरी जय मुनि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ¨सघोवाल, बहरामपुर रोड फाटक से स्टेशन को जाने वाली सड़क और शहर से प्राचीन भूतनाथ मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क पर बरसाती पानी निकासी का उचित इंतजाम नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने की तरफ नगर कौंसिल ध्यान नहीं दे रहा है।

शहर की इन तीनों मुख्य सड़क से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। पैदल राहगीरों का इस सड़क से निकलना ही मुश्किल है।पानी से होकर गुजरने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। काफी दिनों तक पानी निकासी नहीं होने से इसमें मच्छर पनप गए हैं। दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है। लोगों का कहना है कि नगर कौंसिल को कई बार अवगत कराया जा चुका है कि पानी निकासी का उचित इंतजाम किया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। चुनाव के समय करते वादा, बाद में ध्यान नहीं देते : तरसेम शर्मा

शहर निवासी तरसेम शर्मा का कहना है कि चुनाव के दिनों में जब नेता वोट मांगने आते हैं तो वादा करते हैं कि उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद इस क्षेत्र में कोई नहीं आता। सड़के व गालिया टूटी पड़ी है, टूटी सड़कों पर पानी निकासी नहीं होने से लोगों को बीमारी होने का खतरा रहता है। मच्छरों की वजह से बच्चे बाहर खेलने नहीं जाते : सोनू सर्राफ

शहर निवासी सोनू सराफ ने कहा कि मच्छरों की वजह से बेहद परेशानी हो रही है। बच्चे घर के बाहर जाकर खेल भी नहीं सकते। पानी निकासी का इंतजाम ठीक से करवाने के लिए नगर कौंसिल में शिकायत भी दी गई थी, बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उनकी मांग है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए। मच्छर के काटने से लोग हो जाते है बीमार : दीपक गुप्ता

शहर निवासी दीपक गुप्ता ने कहा कि पानी निकासी नहीं होने से कई दिन तक लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पानी को सूखने में कई दिन लग जाते हैं और पानी की निकासी न होने के कारण मच्छर पैदा होते है। मच्छर के काटने से अक्सर लोगो को बुखार हो जाता है। इन सड़को के किनारे रहने वाले लोगों की इस समस्या के समाधान के प्रति नगर कौंसिल गंभीर नहीं है। कीचड़ में फिसलकर होते चोटिल : सुमित कुमार

शहर निवासी सुमित कुमार ने कहा कि रात के समय घर आते हैं तो लोग पानी की वजह से कीचड़ की वजह से फिसल जाते हैं। कई लोग जख्मी हो चुके हैं। बरसाती दिनों में उनकी परेशानी कायम रहती है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों की दिक्कत बढ़ जाती हैं। उन्होंने कौंसिल से पानी निकासी का इंतजाम जल्द से जल्द कराने की मांग की। सड़को के निर्माण के लिए एस्टीमेट भेजा जा चुका है : ईओ अनिल मेहता

नगर कौंसिल के ईओ अनिल मेहता ने कहा कि सड़को के निर्माण के लिए सरकार को एस्टीमेंट बना कर भेजा जा चूका है। जैसे ही सरकार द्वारा फंड मुहैया करवाई जाएगी पहल के आधार पर सड़क निर्माण किया जाएगा। जहा पानी खड़ा है वहा पर कर्मचारी भेज कर दवाई छिड़काव जाएगी ताकि शहर निवासी को किसी तरह की कोई समस्या न हो।

chat bot
आपका साथी