कोरोना का संकट अभी टला नहीं, सख्ती से करेंहिदायतों का पालन : डा. हरिदेव अग्निहोत्री

सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण के बाद रोजमर्रा की दिनचर्या को सुचारू बनाने के लिए पिछले दिनों पाबंदियों को हटा दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 03:28 PM (IST)
कोरोना का संकट अभी टला नहीं, सख्ती से करेंहिदायतों का पालन : डा. हरिदेव अग्निहोत्री
कोरोना का संकट अभी टला नहीं, सख्ती से करेंहिदायतों का पालन : डा. हरिदेव अग्निहोत्री

संवाद सहयोगी, दीनानगर :

सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण के बाद रोजमर्रा की दिनचर्या को सुचारू बनाने के लिए पिछले दिनों पाबंदियों को हटा दिया गया था। लेकिन आए दिन पाजिटिव मामलों में वृद्धि और संक्रमण से हो रही मौतों से यह साबित हो गया है कि महामारी का खतरा हम पर मंडरा रहा है और इससे बचाव के लिए अभी जागरूकता अपनाते हुए नियमों की सख्ती से पालन करना होगा।

हिन्दू सुरक्षा समिति के पंजाब उपप्रधान डा. हरिदेव अग्निहोत्री ने जिले सहित पंजाब में फैल रहे कोरोना पर चिता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए जो हिदायतें जारी की थी, वह हमें भूलनी नहीं चाहिए।

डा. हरिदेव अग्निहोत्री ने शहरवासियों से अपील की कि महामारी को गंभीरता से लें और कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण सामने आने पर तुरंत जांच करवाएं ताकि समय रहते इलाज हो सके व कोई दूसरा संक्रमित न हो। इसलिए जरूरी है कि मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से गुरेज करें, नियमित रूप से साबुन व पानी से हाथ धोएं। इसके अलावा शूगर, दिल की बीमारी व कैंसर के मरीजों का और भी ज्यादा ध्यान रखें व उनकी नियमित जांच करवाएं। डा. हरिदेव अग्निहोत्री ने कहा कि अस्पताल में देरी से जाने पर मरीज खासकर किसी बुजुर्ग को बचाने में स्वास्थ्य कर्मियों को मुश्किल आती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ रही है और कई कीमती जानें हम से जुदा हो रही हैं। इसलिए हिदायतों का पालन करें व खुद व दूसरों को भयंकर संक्रमण से बचाएं।

chat bot
आपका साथी