अंतिम दिन लखविंदर वडाली ने बांधा समां

संगीत नाटक एकेडमी नई दिल्ली की ओर से जिला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर के सहयोग से तीन दिन चले देसज 2019 फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 04:54 PM (IST)
अंतिम दिन लखविंदर वडाली ने बांधा समां
अंतिम दिन लखविंदर वडाली ने बांधा समां

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : संगीत नाटक एकेडमी नई दिल्ली की ओर से जिला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर के सहयोग से तीन दिन चले देसज 2019 फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया। समाप्ति समारोह में विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल और जिला कांग्रेस के यूथ प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा विशेष रूप से शामिल हुए।

समागम में लोक गायक लखविदर वडाली समेत विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। विधायक पाहड़ा ने कहा कि ऐसे समागम आपसी प्यार व भाईचारक सांझ को मजबूत करती है। उन्होंने विभिन्न राज्यों की टीमों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरती से अपना कला का प्रदर्शन किया है। आज जरूरत है कि हम अपने अमीर सभ्याचारक से जुड़ें और नौजवान पीढ़ी को सभ्याचारक से अवगत करवाएं। विधायक पाहड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार सभ्याचारक व अपने अमीर विरसे की संभाल के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने जिला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर को आश्वासन दिया कि भविष्य में वह ऐसे समागम करवाने लिए उनकी हर संभव मदद करेंगे।

समाप्ति समारोह की शुरुआत पंजाबी फोक कला मंच क्लब पटियाला (पंजाब) द्वारा झूमर की पेशकारी से हुई। इसके बाद गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व सतविदर सिंह तथा उनकी टीम होशियारपुर ने पंजाब का लोक नाच भंगड़ा पेश किया। अंत में पंजाब के प्रसिद्ध गायक लखविदर वडाली ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसएसएम कॉलेज दीनानगर की मैनेजमेंट की ओर से सेक्रेटरी भारतेंडू ओहरी व प्रिसिपल डॉ.आरके तुली ने मुख्य मेहमान सहित प्रसिद्ध हस्तियों को सम्मानित किया। इस मौके पर भूप सिंह डिप्टी फाइनांस सेक्रेटरी, प्रो. राज कुमार शर्मा सचिव जिला हेरिटेज सोसायटी,मुनीष, भारतेंडू ओहरी, डॉ. आरके तुली, जीओजी के जिला हेड जीएस काहलों, केपी पाहड़ा, परमिदर सिंह सैनी, हरमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी