करतारपुर कारिडोर के निर्माण में जूटे 800 कर्मी

नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया की ओर से यहां कारिडोर का निर्माण 70 फीसदी कर लेने के दावे किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 10:58 PM (IST)
करतारपुर कारिडोर के निर्माण में जूटे 800 कर्मी
करतारपुर कारिडोर के निर्माण में जूटे 800 कर्मी

महिदर सिंह अर्लीभन्न, कलानौर : नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से कारिडोर का निर्माण 70 फीसदी कर लेने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं लैंड पोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा करतारपुर टर्मिनल के निर्माण में तेजी लाते हुए तीन शिफ्टों में काम किया जा रहा था। शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुई टेक्निकल बैठक के बाद लैंड पोर्ट अथॉरिटी टर्मिनल के निर्माण में जुट गई है। शनिवार को जागरण द्वारा भारत-पाक सीमा डेरा बाबा नानक का दौरा किया तो देखा गया कि सीमा के किनारे लैंड पोर्ट आफ इंडिया द्वारा 1.74 करोड़ रुपये की लागत से 16 एकड़ जमीन में आधुनिक टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। टर्मिनल में आरसीसी, बीटीटी, ईएसएस के अलावा कालमों का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा क्रॉस, गोलाई, ड्रैस आदि का काम भी पूरा हो चुका है। इसके अलावा टर्मिनल की गैलरी, कार पार्किंग, इलेक्ट्रिकल ब्लाक, सुरक्षा ब्लाक के काम में भी तेजी लाई हुई है। लैंड पोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि टर्मिनल का निर्माण तीन शिफ्टों में दिन-रात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय 800 लेबर पार्किंग, कस्टम विभाग, चेक पोस्ट, गैलरी, वेटिग रुम, इलैक्ट्रानिक, सेनिटेशन के काम में जुटी हुई है। तथा रात के समय एलईटी लाइटों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टर्मिनल का स्कैटचर, सीटों को कालमों में जल्द फिक्स किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक टर्मिनल का निर्माण मुकम्मल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी