महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार का आज पुतला जलाएगी कांग्रेस

कांग्रेस के शहरी प्रधान स्वर्ण मुंड़ की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में एक मी¨टग हुईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:26 PM (IST)
महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार का आज पुतला जलाएगी कांग्रेस
महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार का आज पुतला जलाएगी कांग्रेस

जागरण संवाददाता, बटाला।

कांग्रेस के शहरी प्रधान स्वर्ण मुंड़ की अध्यक्षता में रविवार को

स्थानीय कांग्रेस भवन में एक मी¨टग हुईं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए

मुंड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले लोकसभा चुनावों में झूठे वायदे कर जनता से वोट मांग कर सता हासिल की , लेकिन भाजपा सरकार हर फ्रंट पर असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्याकाल में महंगाई को बढ़ावा मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि पैट्रोल-डीजल व गैस सिलडरों की कीमतों लगातार बढ़ रही हैं, जिससे देश की जनता की जेब पर भाजपा सरकार की और से बोझ डाला जा रहा हैं। उन्होंने कहाकि बढ़ रही मंहगाई

को लेकर कांग्रेस पार्टी की और से 10 सितम्बर दिन सोमवार को बटाला बंद रखा जाए । कहाकि बटाला काग्रेस की और से पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी की अध्यक्षता में काग्रेस भवन से काग्रेसी वर्करों के साथ गांधी चैंक में मोदी सरकार का पुतला जलाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद सुनील सरीन, पार्षद बिकरमजीत ¨सह जग्गा , जनरल सेक्टरी अश्वनी मल्होत्रा , सीनीयर नेता रमेश कामरेड, कुलभुष्ण विज, जतिन्द्र अतरी , रमेश बुरा , भरत शर्मा , पौमी विज ,कस्तुरी लाल , अंकुश शर्मा , हरमिन्द्र सैड़ी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी