पार्लर-सैलून संचालक बरतें सावधानी : सीएस

कोविड-19 के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ. किशन चद ने ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों के लिए विशेष हिदायतें जारी की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 04:28 PM (IST)
पार्लर-सैलून संचालक बरतें सावधानी : सीएस
पार्लर-सैलून संचालक बरतें सावधानी : सीएस

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कोविड-19 के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ. किशन चद ने ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों के लिए विशेष हिदायतें जारी की हैं। डॉ. किशन चंद ने बताया कि पार्लर/सैलून संचालक यह यकीनी बनाएं कि उसे और उसके स्टाफ को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ न हो। यदि किसी को ये लक्ष्ण हैं तो वह दुकान पर नहीं आएगा और अपना इलाज घर में रहकर करवाएगा।

यदि ग्राहक को कोई तकलीफ है तो उस ग्राहक को भी अटैंड न किया जाए। दुकान पर भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाए। प्रयोग में आने वाले औजार जैसे कैंची, उस्तरा, कंघी, स्टूल को प्रयोग करने के बाद एक फीसद सोडियम हाईपोक्लोराइड से साफ किया जाए। काम के दौरान प्रयोग किए जाने वाले कपड़े, टावल व संबंधित वस्तुओं को नियमित तौर पर साफ किया जाए। हर ग्राहक के लिए कपड़ा, टॉवल आदि अलग से प्रयोग किया जाए।

chat bot
आपका साथी