सरस मेले में श्री नंगली अकेडमिक्स स्कूल के बच्चों ने दिखाई कला

श्री नंगली अकेडमिक्स पब्लिक स्कूल के बेहद होनहार व कला से निपुण बच्चों ने जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए सरस मेला में कई आइटम पेश की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 05:33 PM (IST)
सरस मेले में श्री नंगली अकेडमिक्स स्कूल के बच्चों ने दिखाई कला
सरस मेले में श्री नंगली अकेडमिक्स स्कूल के बच्चों ने दिखाई कला

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : श्री नंगली अकेडमिक्स पब्लिक स्कूल के बेहद होनहार व कला से निपुण बच्चों ने जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए सरस मेला में कई आइटम पेश की। बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग व प्रतिभापूर्ण तरीके से भारतीय सेना की कार्यकुशलता, जौहर व उनके हौसले को दर्शाते हुए एक नाटक का सफल मंचन किया। इसमें भारतीय जवानों के देश पर अपने जीवन को कुर्बान करने की भावना को बेहद संजीदगी से दर्शाया गया।

प्रिसिपल सतपाल अत्तरी ने बताया कि स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भी पंजाबी सभ्याचार पर नृत्य पेश किया गया। बच्चों ने गायन के माध्यम से बताया कि पंजाब की सबसे श्रेष्ठ राज्य है। इस गायन ने बचपन की यादों व खेलं के लुत्फ में मिलने वाली खुशी को दर्शाया गया। इस दौरान एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने स्कूली बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी