दुकानदारों का आरोप, नशे की हालत में निगम अधिकारी ने काटे चालान

जहां नगर निगम बटाला शहर में जगह-जगह लगे पहाड़ नुमा गंदगी के ढेरों व टूटी हुई सड़कों पर तैरते गंदे पानी इत्यादि के कारण हमेशा चर्चा में रहता है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 11:15 PM (IST)
दुकानदारों का आरोप, नशे की हालत में निगम अधिकारी ने काटे चालान
दुकानदारों का आरोप, नशे की हालत में निगम अधिकारी ने काटे चालान

संवाद सहयोगी, बटाला :जहां नगर निगम बटाला शहर में जगह-जगह लगे पहाड़ नुमा गंदगी के ढेरों व टूटी हुई सड़कों पर तैरते गंदे पानी इत्यादि के कारण हमेशा चर्चा में रहता है। वही नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा शराबी हालत में नगर निगम के पास ही स्थित अलग-अलग दुकानों पर जाकर उनके चालान काटने तथा दुकानदारों से दु‌र्व्यवहार करने का मामला गुरुवार बाद दोपहर सामने आया। जिसकी भनक जब मीडिया को लगी तो उक्त अधिकारी अपना कार्यालय छोड़ भाग खड़ा हुआ। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि काफी सुर्खियां बटोर रहा है। नशे की वजह से बोल भी नही पा रहा था निगम अधिकारी

गांधी चौक स्थित फैंसी हटी के मालिक समाजसेवी तथा महादेव समाज सुधार सभा के कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि उक्त अधिकारी द्वारा जब अपनी गाड़ी में बैठे बैठे उनकी दुकान के नाम का चालान काटा गया तो उन्होंने निवेदन करते हुए उस अधिकारी से चालान भुगतने की तिथि तथा जगह के बारे जानना चाहा तो वह उसका कोई उचित जवाब नहीं दे पाया। आसपास के दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त अधिकारी नशे में धुत था और उससे बोला भी नहीं जा रहा था। इसी बीच कुछ दुकानदारों ने मीडिया से संपर्क करते हुए उपरोक्त घटना की जानकारी दी।

मीडिया जब नगर निगम अधिकारी का पक्ष जानने के लिए नगर निगम के ऑफिस पहुंचा तो उक्त अधिकारी अपने एक अन्य साथी सहित जो जेसीबी का कांट्रेक्टर बताया जा रहा है अपनी गाड़ी में बैठकर बिना कोई जवाब दिए वहां से रफूचक्कर हो गया।

chat bot
आपका साथी