केंद्रीय टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र के सेहत केंद्रों का किया औचक दौरा

संवाद सहयोगी, कलानौर : केंद्रीय सीआरएम की टीम द्वारा सीमावर्ती पट्टी क्षेत्र के हेल्थ सेंटरो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 12:07 AM (IST)
केंद्रीय टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र के सेहत केंद्रों का किया औचक दौरा
केंद्रीय टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र के सेहत केंद्रों का किया औचक दौरा

संवाद सहयोगी, कलानौर : केंद्रीय सीआरएम की टीम द्वारा सीमावर्ती पट्टी क्षेत्र के हेल्थ सेंटरो का दौरा किया। इस दौरान कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर, सब सेंटर वडाला बांगर व भिखारीवाल का दो दिन औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने आशा वर्करों, एएनएम व सीमावर्ती गांवों के लोगों से सेहत सुविधाओं संबंधी बातचीत की गई। केंद्रीय सीआरएम टीम का नेतृत्व डॉ. एमके अग्रवाल द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कलानौर क्षेत्र में सेहत टीम के साथ किए दौरे दौरान हेल्थ व वेलनेस सेंटर वडाला बांगर, भिखारीवाल व कलानौर का दौरा किया गया। यहां उनकी ओर से सेंटर वडाला बांगर की एएनएम व आशा वर्करों से सेहत सुविधाओं संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने आशा वर्करों को विभिन्न सेहत स्कीमों संबंधी पूछा। सेक्टर वडाला बांगर अधीन आते विभिन्न गांवों के लोगों से भी मिलने वाली सुविधाओं संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सब सेंटर भिखारीवाल का भी जायजा लिया गया। वही टीम ने गांव भिखारीवाल में लोगों के घर घर जाकर उनको मिलने वाली सेहत सुविधाओं संबंधी पूछताछ की गई। इस अवसर पर टीम ने आंगनबाड़ी सेंटर भिखारीवाल का भी दौरा किया। टीम में डॉ. पर¨मदर गौतम, डॉ. प्रियंका, डॉ. रतीश, जोगेश कुमार, डॉ. नवदीप गौतम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी