क‌र्फ्यू की अवहेलना करने पर पांच के खिलाफ केस

सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार समझाने के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 06:04 AM (IST)
क‌र्फ्यू की अवहेलना करने पर पांच के खिलाफ केस
क‌र्फ्यू की अवहेलना करने पर पांच के खिलाफ केस

संवाद सहयोगी, दीनानगर : सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार समझाने के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। क‌र्फ्यू की उल्लंघना कर रहे हैं। हालांकि पुलिस जिला गुरदासपुर की ओर से आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत थाना दीनानगर की पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान डीसी के आदेशों की उल्लंघना करने पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी बलदेव राज शर्मा ने बताया कि अंकुश महाजन बिना कोई परमिशन के ही अपनी सब्जी की दुकान खोलकर सब्जी बेच रहा था। इसी तरह दीपक कुमार ने भी बिना कोई परमिशन के अपनी सब्जी की दुकान खोली हुई थी। इसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह फ्रेंड गैस एजेंसी के मालिक सुखदीप सिंह गैस देने के लिए लोगों को एकत्र किया हुआ था।

मोहनलाल सब्जी की फड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा था। सुरेंद्र सिंह ने बिना परमिशन के ही शराब का ठेका खोला हुआ था।

तमाशबीन लोग मोहलों की गलियों में खेलते ताश --

दीनानगर के विभिन्न स्थानों पर तमाशबीन लोग मोहल्लों में गलियों में बैठ सारा दिन ताश खेलते रहते हैं। भले ही प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन यह लोग लगातार अपनी मनमानी करते हुए घरों से बाहर निकलकर भारी मात्रा में गलियों बैठकर ताश खेलते हैं।

chat bot
आपका साथी