तंबाकू कंपनी पर धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज करने की मांग

श्री गुरु रविदास मंदिर धारीवाल में गुरु रविदास सभा धारीवाल के प्रधान डा. कमलजीत सिंह केजे की अध्यक्षता में मूल निवासी समाज के हर वर्ग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने तंबाकू कंपनी द्वारा पैकेटों पर श्री गुरु रविदास जी की तस्वीर प्रकाशित करने पर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:52 PM (IST)
तंबाकू कंपनी पर धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज करने की मांग
तंबाकू कंपनी पर धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज करने की मांग

संवाद सूत्र, धारीवाल : श्री गुरु रविदास मंदिर धारीवाल में गुरु रविदास सभा धारीवाल के प्रधान डा. कमलजीत सिंह केजे की अध्यक्षता में मूल निवासी समाज के हर वर्ग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने तंबाकू कंपनी द्वारा पैकेटों पर श्री गुरु रविदास जी की तस्वीर प्रकाशित करने पर रोष जताया। एससी/बीसी समाज, जनरल समाज व समूह सिख संगठन के नेताओं द्वारा बैठक करने के उपरांत एसएसपी गुरदासपुर को मांग पत्र देकर तंबाकू कंपनी के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने व एससी/एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की।

इस मौके पर प्रधान डा. कमलजीत सिंह, तेजा सिंह, एडवोकेट शिवचरण सिंह, सतगुरु कबीर सभा के प्रधान अश्विनी फज्जूपुर, नंद लाल कल्याणपुरी, क्रिश्चियन नेता बब्बा गिल, डा. रत्न चंद लेहल, बलकार सिंह, गुरमेज सिंह, एसडीओ चमन लाल, बीडी कौंडल, डा. सतपाल डडवां, स्वर्ण सिंह बिधीपुर, सतनाम सिंह, लवली नागी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी