मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने विकास कार्यो का नींव पत्थर रखा

कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने कस्बा कलानौर के बाबा कार कालोनी मल्ली कालौनी व डेरों को जाने वाले रास्ते पक्के करने के लिए नींव पत्थर रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 04:33 PM (IST)
मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने विकास कार्यो का नींव पत्थर रखा
मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने विकास कार्यो का नींव पत्थर रखा

संवाद सहयोगी, कलानौर : कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने कस्बा कलानौर के बाबा कार कालोनी, मल्ली कालौनी व डेरों को जाने वाले रास्ते पक्के करने के लिए नींव पत्थर रखा। रंधावा ने कहा कि कस्बा कलानौर में विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

कस्बे में इंटरलाक टाइलों से तैयार होने वाली गलियों-नालियों, डेरों को जाने वाले रास्ते पक्के करने के नींव पत्थर रखे गए। इनका निर्माण दिन रात करके जल्द मुकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्य बिना भेदभाव के करवाए जा रहे हैं। उन्होंने सरपंचों को अपील की कि गांवों के विकास कार्यो को दिन-रात एक करके पूरा किया जाए। इस मौके पर चेयरमैन भगवान सिंह बरीला, चेयरपर्सन ब्लाक सम्मति सुनील लत्ता, जसबीर कौर काहलों, डेनियल मसीह, बीडीपीओ गुरजीत सिंह चौहान, तरसेम महाजन, ओम प्रकाश सल्होत्रा, गज्जन सिंह गोराया, रणजीत सिंह, अमरजीत खुल्लर, मनदीप सिंह, जगजीत सिंह काहलों, कुलविदर सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, अमित वोहरा, रमेश कुमार, कमल कुमार, गुरदेव सिंह साबी, गोपी बल्होत्रा, सूबा सिंह, बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी