भारतीय किसान यूनियन ने मालेवाल में रोड जाम करके किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ब्लाक डेरा बाबा नानक व ब्लाक फतेहगढ़ चूडि़यां के किसानों ने डेरा बाबा नानक व फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर अड्डा मालेवाल में रोड जाम करके प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 04:39 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन ने मालेवाल में रोड जाम करके किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन ने मालेवाल में रोड जाम करके किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ब्लाक डेरा बाबा नानक व ब्लाक फतेहगढ़ चूडि़यां के किसानों ने डेरा बाबा नानक व फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर अड्डा मालेवाल में रोड जाम करके प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने बताया कि जिला प्रधान लखविदर सिंह मंजियांवाली के नेतृत्व में ब्लाक पुराना साला के नेता मंत्री लाल चंद कटारुचक्क को मिलने गए। लालचंद कटारुचक्क ने हमारे नेताओं को सेक्टर तीन चंडीगढ़ में नजरबंद करवा दिया। इसके विरोध में ब्लाक फतेहगढ़ चूडि़यां व डेरा बाबा नानक के किसानों ने रोड जाम करके रोष प्रदर्शन किया।

किसान नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि उनके नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए और उनकी मीटिग लाल चंद कटारुचक्क के साथ करवाई जाए और आबादकार किसानों का मामला तुरंत हल करवाया जाए। किसानों ने कहा कि यदि नेताओं को तुरंत रिहा न किया गया तो संगठन कड़ा संघर्ष करेगी। इस मौके पर दलजीत सिंह, मेजर सिंह, गुरबचन सिंह, हरजीत सिंह, हरपाल सिंह, दलजीत सिंह, डा. रुपिदरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, अमरदीप सिंह, सिमरनजोत सिंह, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, साब सिंह, हरजिदर सिंह, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी