जे फार्म वाले सभी किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना का मिलेगा लाभ

पंजाब सरकार ने किसानों को 2020-21 के लिए आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत सेहत बीमा का लाभ लेने हेतु 24 जुलाई तक आवेदन देने का आह्वान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:06 AM (IST)
जे फार्म वाले सभी किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना का मिलेगा लाभ
जे फार्म वाले सभी किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना का मिलेगा लाभ

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाब सरकार ने किसानों को 2020-21 के लिए आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत सेहत बीमा का लाभ लेने हेतु 24 जुलाई तक आवेदन देने का आह्वान किया है। इसमें हरेक लाभपात्री परिवार को पांच लाख रुपये तक नकदी रहित इलाज मुहैया होगा। डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि जे फोर्म और गन्ना मापन पर्ची वाले सभी किसान इस स्कीम का लाभ लेने योग्य हैं। इसके लिए 24 जुलाई तक घोषणा पत्र, जरूरी दस्तावेजों समेत संबंधित मार्केट कमेटी दफ्तर या अपने आढ़तियों के पास जमा कराने होंगे। पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा किसानों के बीमा का समूह प्रीमियम अदा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेहत बीमा स्कीम तहत लाभपात्री दिल के ऑपरेशन, कैंसर के इलाज, जोड़ बदलाने और एक्सिडेंट के केसों जैसे बड़े ऑपरेशनों के इलाज समेत 1396 बीमारियों के लिए 564 सूचीबद्ध अस्पतालों और 208 सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं। साल 2020-21 के दौरान जिले समेत प्रदेश भर के 8.70 लाख जे फोर्म होल्डर किसानों और 80 हजार गन्ना उत्पादकों को सेहत बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इस स्कीम के पहले साल 2019-20 के दौरान 5 लाख किसान इस योजना के घेरे में आए थे, जिन्हें मंडी बोर्ड द्वारा साल 2015 में जारी किए 'जे फोर्म' के आधार पर योग्य पाया गया था।

chat bot
आपका साथी