अतिरिक्त सेशन जज प्राचीन शिव मंदिर में नतमस्तक

ऐतिहासिक कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को अतिरिक्त सेशन जज केके सिगला परिवार सहित नतमस्तक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 03:25 PM (IST)
अतिरिक्त सेशन जज प्राचीन शिव मंदिर में नतमस्तक
अतिरिक्त सेशन जज प्राचीन शिव मंदिर में नतमस्तक

संवाद सहयोगी, कलानौर : ऐतिहासिक कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को अतिरिक्त सेशन जज केके सिगला परिवार सहित नतमस्तक हुए। मंदिर के पुजारी पंडित जोगिदर बरगईया ने अतिरिक्त सेशन जज केके सिगला व उनके परिवार को प्राचीन शिव मंदिर व प्राचीन शिवलिग के इतिहास संबंधी जागरूक करवाया।

इस दौरान शिव जी महाराजा शिवाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत खुल्लर ने अतिरिक्त सेशन जज केके सिगला को प्राचीन शिव मंदिर के मुख्य द्वार दरवाजे व महाराजा रणजीत सिंह के बेटे खड़क सिंह द्वारा मंदिर के निर्माण के समय लिखाए अपने नाम को दिखाया। इसके बाद यादगारी तस्वीर भेंटकर सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी