आदर्श सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने खोला आदर्श वृद्ध आश्रम

सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते हुए आदर्श सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी की तरफ से वृद्धों के लिए आदर्श वृद्ध आश्रम खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 03:13 PM (IST)
आदर्श सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने खोला आदर्श वृद्ध आश्रम
आदर्श सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने खोला आदर्श वृद्ध आश्रम

अशोक कुमार, गुरदासपुर

सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते हुए आदर्श सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी की तरफ से वृद्धों के लिए आदर्श वृद्ध आश्रम खोला गया है। आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पिछले कई वर्षो से महिलाओं, बच्चों व जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है। इसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए संस्था ने जिला में आदर्श वृद्ध आश्रम खोला गया है।

वृद्धाश्रम संस्था के प्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि यह वृद्ध आश्रम गांव झाकोलाड़ी के एमजीएन कालेज की बिल्डिग में खोला गया है। आश्रम के प्रबंधकों ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा सबसे अनुरोध है कि बुजुर्गो की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए, क्योंकि मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। आश्रम में मिल रही ये सुविधाएं

-बेसहारा वृद्धों के रहने के लिए बढि़या कमरे के साथ अटैच शौचालय का प्रबंध।

--खुले हवादार कमरों का प्रबंध।

-वृद्धों की सेहत को मुख्य रखते हुए मुफ्त दवाइयां व डाक्टरों का प्रबंध।

--मुफ्त हाइजिनिक व बढि़या खाने का प्रबंध। तीनों समय ताजा खाना मिलेगा।

--वृद्धों की संभाल के लिए ट्रेंड केयर टेकर का प्रबंध।

--सर्दियों में वृद्धों के स्नान के लिए गर्म पानी के लिए गीजर का प्रबंध।

--वृद्धों के मनोरंजन के लिए टेलिविजन का प्रबंध।

--सैर करने के लिए बढि़या पार्क का प्रबंध।

--24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड का प्रबंध।

--24 घंटे लाइट के लिए जनरेटर का प्रबंध।

--वृद्धों के लिए गर्मियों, सर्दियों के लिए मुफ्त बिस्तरे व गद्देदार बैडों का प्रबंध।

--साफ व स्वच्छ पानी के लिए आरओ व वाटर कूलर का प्रबंध।

--वृद्ध के लिए मुफ्त कपड़ों का प्रबंध। 7

आश्रम के संचालन के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित

आश्रम संचालन के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। सतनाम सिंह ने बताया कि इससे पहले संस्था की ओर से कौशल प्रशिक्षण, यौन शोषण, एचआइवी, एड्स, नशा मुक्ति, घरेलू हिसा, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे सामाजिक सरोकारों पर लगातार काम कर रही है। संस्था झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों की शिक्षा एवं किशोर लड़कियों को मासिक धर्म संबंधित जागरूकता अभियान चला रही है। अब तक सरकारी और निजी स्कूलों में जाकर छात्राओं को करीब साढ़े चार हजार सेनिटरी नेपकिन नि:शुल्क वितरित कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी