अचीवर्स ने बताए अपनी सफलता के गुर

अचीवर्स कार्यक्रम स्टोरीज आफ द चैंपियन आफ गुरदासपर के 39वें एडिशन में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:12 PM (IST)
अचीवर्स ने बताए अपनी सफलता के गुर
अचीवर्स ने बताए अपनी सफलता के गुर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : अचीवर्स कार्यक्रम स्टोरीज आफ द चैंपियन आफ गुरदासपर के 39वें एडिशन में करवाया गया। इस दौरान जिला प्लानिग कमेटी गुरदासपुर के चेयरमैन डा. सतनाम सिंह निज्जर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए।

चेयरमैन निज्झर ने कहा कि डीसी की अध्यक्षता में शुरू किया गया अचीवर्स कार्यक्रम नौजवान पीढ़ी को जिदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में सही सिद्ध हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को कहा कि वे सपने जरूर देखें। अपना लक्ष्य तय करें और उसकी प्राप्ति के लिए पूरी दृढ़़ता के साथ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराना नहीं ताहिए। आप में आगे बढ़ने का जुनून होना चाहिए। 9

मेहनत व लगन से किए प्रयासों से हमेशा मिलती है सफलता : निपुन अग्रवाल

पहले अचीवर्स धर्मपुरा कालोनी बटाला के निपुन अग्रवाल ने बताया कि उसने दसवीं कक्षा 92.6 फीसद अंक लेकर और बारहवीं कक्षा 96.8 फीसद अंक लेकर पास की है। इसके बाद साल 2020 में नीट की परीक्षा दी और जिले में पहला स्थान हासिल किया। पंजाब में 31वां रैंक व पूरे भारत में से 1303 रैंक प्राप्त किए। अब ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कालेज व सर जेजे अस्पताल मुंबई में पहले साल की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि मेहनत व लगन से किए प्रयासों से हमेशा सफलता मिलती है औ्र मेहनत को कोई बदल नहीं है। शुभप्रीत ने 12वीं में पाई 95 फीसद अंक

दूसरे अचीवर्स शुभप्रीत कौर निवासी पुरियां ब्राह्मणा बटाला ने बताया कि मेहनत व लगन से पढ़ाई करके बारहवीं कक्षा में उसने 95 फीसद अंक प्राप्त की। उसका सपना है कि वह पुलिस अफसर बने, लेकिन घर की आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण उसको मुश्किल आ रही है। इस दौरान डीसी ने शुभप्रीत कौर को बताया कि गुरदासपुर अचीवर्ज प्रमोशन सोसायटी का गठन इसी मकसद को लेकर किया गया है कि होनहार विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मुहैया करवाया जाए। उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रास दफ्तर द्वारा उसकी हर संभव मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी