नगर कीर्तन में दिखाए गतके के जौहर

संवाद सहयोग, काहनूवान : गुरुद्वारा छोटा घल्लूघारा साहिब में शहीदों की याद में चार दिवसीय धार्मिक व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 05:08 PM (IST)
नगर कीर्तन में दिखाए गतके के जौहर
नगर कीर्तन में दिखाए गतके के जौहर

संवाद सहयोग, काहनूवान : गुरुद्वारा छोटा घल्लूघारा साहिब में शहीदों की याद में चार दिवसीय धार्मिक व खेल कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। मंगलवार को पहले दिन गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी के प्रयास से विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। इसका नेतृत्व पांच प्यारों ने किया। गुरु घर के सेवादार पूर्व विधायक मास्टर जौहर ¨सह व प्रधान कर्म ¨सह ने सिख इतिहास संबंधी अपने विचार पेश किए।

उन्होंने कहा कि 16, 17 मई को रात आठ बजे से लेकर 12 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम होगा। इसमें बलजीत ¨सह दादूवाल, संत सरुप ¨सह , बाबा हर¨जदर ¨सह, बाबा मान ¨सह आदि लोगों को सिख इतिहास से जोड़ेंगे। इसके अलावा 17 व 18 मई को खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई जस¨मदरपाल ¨सह ने अरदास करके नगर कीर्तन को रवाना किया। नगर कीर्तन गांव लमीन, कराल, चावा, भुल्लेचक्क मोड़, गुरदासपुर बाईपाल, कोठे बब्बेहाली, तिब्बड़, सठियाली, काहनूवान, चक्क शरीफ व गुनोपुर से होता हुआ गुरुद्वारा साहिब में आकर संपन्न हुआ। इस मौके पर भाई लख¨वदर ¨सह, हरदीप ¨सह, शमशेर ¨सह, प्रगट ¨सह, सुख¨वदर ¨सह, जो¨गदर ¨सह, अजीत ¨सह, मोहन ¨सह, बलबीर ¨सह, धर्म ¨सह, कर्म ¨सह, अमर ¨सह, गुरनाम ¨सह, महेंद्र ¨सह, सुरजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी