अपशब्द बोलने वाले पर कार्रवाई की मांग, एसएसपी को ज्ञापन

2 अप्रैल को दलित भाईचारे की ओर से दी गई बंद की कॉल के दौरान दीनानगर से संबंधित एक तथाकथित नेता ने फेसबुक पर लाइव होकर सवर्ण जाति और जनरल कैटेगरी से संबंधित कुछ लोगों के खिलाफ अपशब्द कहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 04:48 PM (IST)
अपशब्द बोलने वाले पर कार्रवाई की मांग, एसएसपी को ज्ञापन
अपशब्द बोलने वाले पर कार्रवाई की मांग, एसएसपी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : 2 अप्रैल को दलित भाईचारे की ओर से दी गई बंद की कॉल के दौरान दीनानगर से संबंधित एक तथाकथित नेता ने फेसबुक पर लाइव होकर सवर्ण जाति और जनरल कैटेगरी से संबंधित कुछ लोगों के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इसके खिलाफ बुधवार को जनरल कैटेगरी सदस्यों का एक शिष्टमंडल एसएसपी हरचरण ¨सह भुल्लर को मिला। एंटी करप्शन यूनियन के प्रधान ओमप्रकाश, बाजार से लकी स्वामी, ब्राह्मण सभा के प्रधान र¨वद्र शर्मा ,आशु महाजन , पवन चौहान सहित अन्य लोगों ने एसएसपी को मांग पत्र देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ ¨हसा भड़काने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की भी बात कही। उन्होंने तथाकथित नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तुरंत गिरफ्तार करने की बात भी कही। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि 2 अप्रैल को दलित भाई चारों ने भारत बंद की कॉल की थी जिसे जनरल कैटेगरी से संबंधित लोगों ने भी भरपूर समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि लेकिन दीनानगर में एक तथाकथित नेता ने फेसबुक पर लाइव होकर जनरल कैटेगरी के लोगों को अपशब्द बोले हैं। इसकी उनके पास वीडियो भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को जनरल कैटेगरी में भी शांति ढंग से शहर को बंद करवाया और सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले का स्वागत किया और साथ ही उन्होंने आरक्षण हटाओ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया पर फिर से 14 अप्रैल को बंद की अफवाहें फैल रही हैं। इसे दुकानदार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करें और दुकानदारों को रोजी रोटी कमाने दें, ताकि बार-बार बंद होने से ¨हसक घटनाएं विवादों को रोका जा सके। इस मौके पर ¨हदू संगठनों के कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी