वडाला बांगर में स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया

गांव वडाला बांगर में स्व'छता सर्वेक्षण करवाया गया। कोआर्डीनेटर जसबीर ¨सह के नेतृत्व में किए गए सर्वेक्षण के दौरान सेनीटेशन विभाग, पंचायत विभाग, सेहत विभाग, आंगनबाड़ी वर्कर, जीओजी के जसबीर ¨सह काहलों के अलावा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 05:18 PM (IST)
वडाला बांगर में स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया
वडाला बांगर में स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया

संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव वडाला बांगर में स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया गया। कोआर्डीनेटर जसबीर ¨सह के नेतृत्व में किए गए सर्वेक्षण के दौरान सेनीटेशन विभाग, पंचायत विभाग, सेहत विभाग, आंगनबाड़ी वर्कर, जीओजी के जसबीर ¨सह काहलों के अलावा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टीम की ओर से पब्लिक स्थान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिस्पेंसरी, आंगनवाड़ी सेंटर, पंचायत घर, गुरुद्वारा व कम्यूनिटी हाल का जायजा लिया गया और स्वच्छ मुहिम के तहत सफाई का जायजा लिया। सर्वेक्षण टीम की ओर से सर्वेक्षण मोदी सरकार की ओर से चार साल पहले शुरु की गई स्वच्छ भारत मुहिम की कार्यगुजारी संबंधी जानकारी हासिल की। टीम की ओर से गांव वडाला बांगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्वच्छ भारत मुहिम संबंधी विचार विर्मश किया गया। टीम कोआर्डीनेटर की ओर से स्वच्छ मुहिम के तहत सफाई रखने संबंधी जागरुक किया गया।

इस मौके पर एसडीओ जगजीत ¨सह ने बताया कि स्वच्छ अभियान सर्वे के अधीन जिला गुरदासपुर के गांव वडाला बांगर व सेख कबीर चुने गए है। जिसके तहत सर्वेक्षण किया गया है। जसबीर ¨सह काहलों वडाला बांगर, जेई हरभजन ¨सह, जसबीर ¨सह, ¨प्रसिपल दीपक कुमार, मेजर ¨सह, अमृतपाल ¨सह, अवतार ¨सह, गुरकिरत ¨सह, हर¨जदर ¨सह, कमल दास, मोहित दास, रु¨पदर कौर, सर्बजीत कौर, प्रिया आंगनवाड़ी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी