प्राइवेट स्कूलों पर अंकुश लगाने की माग की

संवाद सहयोगी, बटाला शिवसेना समाजवादी के एक शिष्टमंडल ने एसडीएम सौरभ अरोड़ा ज्ञापन देकर प्राइवेट स्

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:39 PM (IST)
प्राइवेट स्कूलों पर अंकुश लगाने की माग की

संवाद सहयोगी, बटाला

शिवसेना समाजवादी के एक शिष्टमंडल ने एसडीएम सौरभ अरोड़ा ज्ञापन देकर प्राइवेट स्कूलों की लूट खसूट पर अंकुश लगाने की माग की।

शिष्टमंडल का नेतृत्व पार्टी के उत्तर भारत महासचिव कमल वर्मा, पंजाब संगठन मंत्री राजीव महाजन, व्यापार मंडल के चेयरमैन रोहित सहदेव कर रहे थे। राजीव महाजन ने बताया कि शहर में शिक्षा के नाम पर खोली गई दुकानों के मालिकों द्वारा की जा रही मनमानियों पर अंकुश लगाया जाए। कुछ प्राइवेट स्कूल मालिक मनमर्जी से फीसें वसूल कर और वर्दिया व किताबें मंहगी बेच कर अभिभावकों की जेब पर डाका डाल रहे है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो शिवसेना बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। एसडीएम ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। इस अवसर पर राजिंदर शर्मा, हरप्रीत सिंह गोल्डी, गुरमीत सिंह, अश्रि्वनी शर्मा, संजीव, बंटी, धर्मेद्र और प्रदीप महाजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी