अबरोल के डॉक्टरों ने बचाई बुजुर्ग की जान

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जहरीली चीज खाने से गंभीर हालत में पहुंचे 65 वर्षीय बुजुर्ग के न उम्मीद

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:38 PM (IST)
अबरोल के डॉक्टरों ने बचाई बुजुर्ग की जान

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर।

जहरीली चीज खाने से गंभीर हालत में पहुंचे 65 वर्षीय बुजुर्ग के न उम्मीद हो चुके परिवार को अबरोल अस्पताल गुरदासपुर की ओर से सफल इलाज करके नई जिंदगी दी गई। अबरोल अस्पताल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डायरेक्टर डाक्टर अजय अबरोल ने बताया कि गांव सोहल निवासी हीरा सिंह (65) पुत्र चंरन सिंह को 28 अप्रैल को अधमरी हालत में उनके अस्पताल में लाया गया था। उसकी आंखों की पुतलियां सिकुड़ चुकी थी और मुंह व नाक से झाग निकल रही थी। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि उसने कोई जहरीली वस्तु निगली है। मरीज के शरीर में 42 फीसद ही आक्सीजन बची हुई थी और उसका बीपी भी रिकार्ड नहीं हो रहा था। एएमसी की टीम ने उसे तुरंत वेंटीलेटर पर लगाकर इलाज शुरू कर दिया। अस्पताल के डाक्टरों व अन्य टीम द्वारा चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ। मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है। मरीज के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर अजय अबरोल ने उनकी कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए उनके मरीज का इलाज बहुत कम खर्च पर किया है।

chat bot
आपका साथी