कीटनाशक विक्रेताओं ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन

संवाद सूत्र, कादियां केन्द्र सरकार की कीटनाशक दवाइयों, खादों तथा बीज बेचने वाले दुकानदारों के लाइस

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 05:15 PM (IST)
कीटनाशक विक्रेताओं ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन

संवाद सूत्र, कादियां

केन्द्र सरकार की कीटनाशक दवाइयों, खादों तथा बीज बेचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस बीएससी एग्रीकल्चर को देने के विरोध में मंगलवार को ब्लाक कादिया तथा श्री हरगोबिन्दपुर के समूह दुकानदारों द्वारा मागों को लेकर रोष प्रर्दशन तथा नारेबाजी की गई।

इस जनसमूह का नेतृत्व दोनों ब्लाकों के प्रधान रीपुदमन वालिया तथा ब्लाक काग्रेस प्रधान महेंद्र लाल ने किया। इस अवसर पर वालिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जो दुकानदारों को मारने की नीति तैयार की है, इससे लाखों परिवार बेघर हो जाएंगे तथा उनका गुजारा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह कानून नए लाइसेंस बनवाने वालों पर लागू करे न कि पुराने लाईसैंस होल्डर्स पर। उन्होंने कहा कि अगर यह कानून लागू होता है तो पिछले लम्बे अरसे से यह काम कर रहे दुकानदार तथा किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हेै क्योंकि किसान भी उक्त दुकानदारों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने इस कानून को पास किया तो संघर्ष ओर तेज किया जायेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार तथा पंजाब सरकार की होगी। शहर में प्रर्दशन के बाद समूह दुकानदारों द्वारा नायब तहसीलदार कादियंा यशपाल कौंडल को केन्द्र सरकार के कृषि मंत्रालय के नाम पर एक माग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विक्की महाजन, पवन महाजन, रमन महाजन, राजा राम यादव, राम निवास यादव, जसविन्द्र सिंह, कशमीर सिंह, अवतार ¨सह, हरपाल सिंह, जोगिन्द्र सिंह, अजीत सिंह, चरनजीत सिंह तथा वरिन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी