कीर्तन दरबार की तैयारियां मुकम्मल

संवाद सहयोगी, काहनूवान गुरु साहिबान के शस्त्रों के दर्शनों की सेवा लेकर चल रही यात्रा की संगत 25

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 07:22 PM (IST)
कीर्तन दरबार की तैयारियां मुकम्मल

संवाद सहयोगी, काहनूवान

गुरु साहिबान के शस्त्रों के दर्शनों की सेवा लेकर चल रही यात्रा की संगत 25 मई को हलका कादियां में दाखिल होगी। संगत के स्वागत के लिए लंगर व विशाल कीर्तन दरबार करवाने का प्रबंध किया गया है। खालसा पेट्रोल पंप भिट्टेवड में सम्मति सदस्य राम सिंह, इकबाल सिंह लाडी व सरपंच रणदीप सिंह ने बताया कि हम इस जगह पर लंगर का प्रबंध करेंगे। संगत के लिए गर्मी के मौसम में ठंडे मीठे जल की छबील लगेगी तथा विभिन्न रागी जत्थों की ओर से कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। इस मौके पर सुच्चा सिंह, जगदीश सिंह, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, कश्मीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी