सवारियों की पलटी से पंजाब सरकार को राजस्व का नुकसान

संवाद सहयोगी, माधोपुर(पठानकोट) माधोपुर में सवारियों की हो रही अदला-बदली से पंजाब के परिवहन विभाग क

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 04:54 PM (IST)
सवारियों की पलटी से पंजाब सरकार को राजस्व का नुकसान

संवाद सहयोगी, माधोपुर(पठानकोट)

माधोपुर में सवारियों की हो रही अदला-बदली से पंजाब के परिवहन विभाग को रोजाना हजारों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से सवारियां लेकर आने वाली टैक्सी परमिट गाड़ियां पंजाब का बिना टैक्स दिए पंजाब के माधोपुर से आती हैं और जम्मू कश्मीर से जो वाहन सवारियां लेकर आते हैं उनको माधोपुर में उतार दूसरे वाहन में भेजा जाता हैं। समाज सेवक संजीव ठाकुर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से रोजाना सैंकड़ों वाहन माधोपुर में सवारियां

लेकर आते हैं जोकि पंजाब का बनता स्पेशल रोड टैक्स नहीं देते। वहीं जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहन जो की हिमाचल प्रदेश को जाते हैं वह थरियाल चौक एवं शाहपुर कंडी के रास्ते बिना टैक्स निकल रहे हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग की कि बिना टैक्स माधोपुर आने वाले जम्मू-कश्मीर के वाहनों पर कारवाई की जाए। इस संबंध में डीटीओ प्यारा सिंह ने कहा कि बिना टैक्स देने वाले वाहनों के खिलाफ कानूनी कारवाई

की जाएगी।

chat bot
आपका साथी