गांव सालोवाल से महिला लापता

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : थाना तारागढ़ के अधीन आते गांव सालोवाल से एक महिला पिछले कई दिनों से लापता है

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 08:41 PM (IST)
गांव सालोवाल से महिला लापता

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : थाना तारागढ़ के अधीन आते गांव सालोवाल से एक महिला पिछले कई दिनों से लापता है। लापता महिला के पति जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि 13 वर्षा पहले उसकी शादी सुनीता देवी पुत्री सुखदेव राज निवासी बांठावाल थाना बहिरामपुर के साथ हुई थी। जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे तीन बच्चे हैं। बड़ी लड़की पांचवी कक्षा, छोटी लड़की दूसरी कक्षा और एक लड़का नर्सरी कक्षा में पढ़ता है।

जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को काम से वापस घर आया और अपनी पत्नी से कहा कि चाय बनाकर दो और वह खुद अपने घर के पिछले कमरे में बैठ गया। चाय पीने के कुछ देर बाद जब देखा कि पत्नी घर में नहीं है। जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की सहायता से मेरी पत्नी गुरदासपुर में बरामद हुई और 2 जनवरी को तारागढ़ पुलिस के सहयोग से उसको वापस घर लाया गया। लेकिन, बीती 17 जनवरी को जब मै अपने काम के लिए तैयार हुआ और दीनानगर में काम पर किसी के घर पर लगा हुआ था। जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि उसने अपने साले को लेकर अपनी पत्‍‌नी सुनीता देवी को रात देर तक इधर उधर रिश्तेदारों से सुनिता के बारे में संपर्क किया। लेकिन उसकी पत्‍ि‌न को कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंधी थाना तारागढ़ पुलिस में अपनी पत्नी की लापता संबंधी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

chat bot
आपका साथी