फेंसिंग प्रतियोगिता में पटियाला का दबदबा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर गुरदासपुर स्थित स्प्रिंग फील्ड इटरनेशनल स्कूल में आयोजित पंजाब स्टेट जूनि

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 07:54 PM (IST)
फेंसिंग प्रतियोगिता में पटियाला का दबदबा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

गुरदासपुर स्थित स्प्रिंग फील्ड इटरनेशनल स्कूल में आयोजित पंजाब स्टेट जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में पटियाला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विजयी टीमों को पंजाब फेंसिंग एसोसिएशन के प्रधान ब्रहम महेद्रा ने सम्मानित किया।

लड़कियों के मुकाबलो में पटियाला की टीम ने स्वर्ण, फतेहगढ़ साहिब की टीम ने रजत और गुरदासपुर व मानसा की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। एपी टीम में पटियाला की टीम ने स्वर्ण, फतेहगढ़ साहिब की टीम ने सिल्वर मेडल और गुरदासपुर व लुधियाना की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

साबरे टीम के मुकाबले में फतेगहगढ़ साहिब की टीम ने गोल्ड, पटियाला की टीम ने सिल्वर और जालंधर और मानसा की टीम ने कास्य पदक पर कब्जा जमाया। लड़कों की फाइनल मुकाबलों में पटियाला ने स्वर्ण, अमृतसर ने रजत और गुरदासपुर तथा फतेहगढ़ साहिब की टीम ने कास्य पदक जीता। एपी टीम में पटियाला ने स्वर्ण, गुरदासपुर ने रजत तथा जालंधर व अमृतसर की टीम ने कास्य पदक हासिल किया।

साबरे टीम में पटियाला की टीम ने स्वर्ण, फतेहगढ़ साहिब की टीम ने रजत तथा गुरदासपुर और अमृतसर की टीम ने कास्य पदक हासिल किया। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला प्रधान जगतार सिंह, सचिव विपन पठानिया, संयुक्त सचिव परमिंदर सिंह, वरिष्ठ काग्रेस नेता रमण बहल, परमिंदर ¨सह टिवाणा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी