मंडियों में पहुंचा 16546 टन धान

संवाद सहयोगी, पठानकोट मार्केट कमेटी पठानकोट के अधीन पड़ती विभिन्न दाना मंडियों में धान आमद जोरों पर

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 02:05 AM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 02:05 AM (IST)
मंडियों में पहुंचा 16546 टन धान

संवाद सहयोगी, पठानकोट

मार्केट कमेटी पठानकोट के अधीन पड़ती विभिन्न दाना मंडियों में धान आमद जोरों पर है। इस संदर्भ में कमेटी के सचिव बलबीर सिंह बाजवा ने बताया कि खरीद एजेंसियां धान की खरीद समय पर कर रही हैं। अब बात यदि पठानकोट मंडी की करें तो मंडी में 724 टन, सरना मंडी में 3480 टन, कानवां मंडी में 3108 टन, भोआ मंडी में 1621 टन, नारंगपुर मंडी में 2212 टन, फिरोजपुर कलां मंडी में 3013 टन, घोह मंडी में 675 टन, नंगलभूर मंडी में 1220 टन जब कि मलिकपुर मंडी में धान की आमद नहीं हो पायी है। कुल मिलाकर अब तक 16546 टन धान की आमद रिकार्ड की गई है, जबकि पिछले वर्ष 35 हजार 131 टन की आमद रिकार्ड की गई थी। इस बार भी पिछले वर्ष की अपेक्षा धान की आमद रिकार्ड तोड़ होने की संभावना है। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि मंडियों में धान को लेकर कोई समस्या पेश आ रही हो तो वह सीधे रूप से उनके साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी