यूथ फेस्टिवल में जालंधर के विद्यार्थियों की धूम

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) जोन-1 की ओर से श्री साई कॉलेज ऑफ इंजीनिय

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 07:45 PM (IST)
यूथ फेस्टिवल में जालंधर के विद्यार्थियों की धूम

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) जोन-1 की ओर से श्री साई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बधानी में आयोजित तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन जालंधर के इंजीनियरिंग कॉलेजों की धूम रही। दूसरे दिन पीटीयू जोन-1 के अधीन जिला पठानकोट, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर से संबंधित इंस्टीट्यूट की 92 टीमों के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का परिचय दिया। इससे पूर्व श्री साईं इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजीनियर एसके पुंज की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर सुखविन्द्र सिंह ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर श्री साईं इंस्टीट्यूट की एमडी तृप्ता पुंज विशेष रूप से शामिल हुईं। प्रथम चरण में शब्द गायन प्रतियोगिता, दूसरे चरण में वाद-विवाद प्रतियोगिता व तीसरे चरण में क्लासिकल वोकल व स्किट प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें युवा विद्यार्थियों ने सामाजिक कुरीतियों, कुदरत से छेड़छाड़, नशा विरोधी, भ्रूण हत्या व परिजनों द्वारा अधिक पैसे के लाभ में बेटियों को अधिक उम्र के व्यक्तियों से शादी करवा देने की कुरीतियों को दर्शाते नाटक पेश किए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सिटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जालंधर के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दूसरा स्थान भी जालंधर के डीएवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम रहा। इसी प्रकार क्लासिकल वोकल प्रतियोगिता में भी सिटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जालंधर के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दूसरा स्थान भी जालंधर के डीएवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग कॉलेज का बोलबाला रहा। यही नहीं, स्किट प्रतियोगिता में भी जालंधर के इंस्टीट्यूट ने बाजी मारी। पहला स्थान संत बावा भाग सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग कॉलेज जालंधर व दूसरा स्थान डीएवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग कॉलेज जालंधर के नाम रहा। इसी प्रकार लाइट वोकल इंडियन वर्ग में श्री साई कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट आइटी की छात्रा रिशिका ने प्रथम स्थान हासिल कर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया।

इन्हें मुख्य मेहमान डिप्टी कमिश्नर सुखविन्द्र सिंह ने मेडल व प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर हास्य कलाकार चाचा रौनकी राम ने अपनी हास्य फुलझड़ियां प्रस्तुत कर उपस्थित गणमान्य लोगों को खूभ लोटपोट किया। यूथ फेस्टिवल में विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुए डिप्टी कमिश्नर सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि आज भारत का विकासशील देश के रूप में नाम है, जिसका श्रेय देश के युवाओं को जाता है। पीटीयू की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जोनल लेवल पर श्री साईं इंस्टीट्यूट का चयन कर पठानकोट के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

chat bot
आपका साथी