सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति

By Edited By: Publish:Mon, 25 Nov 2013 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2013 05:50 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति

निज प्रतिनिधि, पठानकोट

सुजानपुर के सेंट मैरी स्कूल कालाचक्क रोड में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन चेयरमैन अशोक पावा, एमडी मधु पावा व प्रिंसिपल बेबी जोसफ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू व विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल उपस्थित हुए। इन अतिथियों का स्कूल कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हवा में गुब्बारे छोड़े गए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों की ओर से देश में फैली कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए लघु नाटिका पेश की। इसके अतिरिक्त ग्रुप डांस, सोलो सांग पेश किया। इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भंगड़ा व गिद्दा पेश कर आगंतुकों को भावविभोर किया। इस अवसर पर बच्चों की ओर से समारोह में कराटे के जौहर दिखाकर सब को अचंभित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बेबी जोसफ ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर अतिथि डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि कुछ समय के अंतराल में सैंट मैरी स्कूल ने जिस प्रकार बुलंदियों को छुआ है वह काफी सराहनीय है तथा इसके अतिरिक्त स्कूल के बच्चें आए दिन शिक्षा एवं खेलकूद में अपने स्कूल, क्षेत्र एवं अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं, वह हलका सुजानपुर के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने चेयरमैन अशोक पावा, एमडी मधु पावा से कहा कि अगर कोई गरीब परिवार का बच्चा भी उनके स्कूल में शिक्षा ग्रहण करना चाहता है तो वह उसे भी पहल के आधार पर नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाएं ताकि वह भी अन्य बच्चों की भांति अपना भविष्य सवांर सके। इस अवसर पर अतिथियों की ओर से शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्तीर्ण रहने वाले एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन अशोक पावा, एमडी मधु पावा व प्रिंसिपल बेबी जोसफ और राजकुमार राजू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी