जोहल नगर के बा¨शदे नरकभरी ¨जदगी जीने को मजबूर

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजुपर) : वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत पड़ते जोहल नगर निवासी नरक भरी ¨जद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 05:05 PM (IST)
जोहल नगर के बा¨शदे नरकभरी ¨जदगी जीने को मजबूर
जोहल नगर के बा¨शदे नरकभरी ¨जदगी जीने को मजबूर

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजुपर) : वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत पड़ते जोहल नगर निवासी नरक भरी ¨जदगी जीने को मजबूर है। मास्टर जागीर ¨सह वाली गली जिसका पिछले लंबे समय से निर्माण नहीं हुआ है, जिससे थोड़ी सी ही बारिश होने पर इस गली में जलभराव हो जाता है। मोहल्ला निवासी जग्गा चाहिल, निर्मल खुल्लर, द¨वदर ¨सह, सुभाष, गगन, ओंकार ¨सह कुलबीर ¨सह, जसवंत ¨सह व मास्टर जागीर ¨सह ने बताया कि बारिश के कारण इस रुके पानी में मच्छर तथा मक्खियां पैदा हो जाती है, जो कि कई बीमारियों का कारण बनती है, इसके अतिरिक्त पैदल गुजरने वाले राहगीरों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन तथा नगर कौंसिल से मांग कि इस गली को बनाया जाए ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी