थाना प्रभारी ने केमिस्टों के साथ की मीटिग

स्थानीय सिटी थाना में नवनियुक्त थाना प्रभारी मोहित धवन ने केमिस्ट से विशेष मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:13 AM (IST)
थाना प्रभारी ने केमिस्टों के साथ की मीटिग
थाना प्रभारी ने केमिस्टों के साथ की मीटिग

संवाद सूत्र, जीरा : स्थानीय सिटी थाना में नवनियुक्त थाना प्रभारी मोहित धवन द्वारा शहर में नशों की रोकथाम के लिए केमिस्ट तथा दुकान मालिकों के साथ तथा फार्मासिस्टों के साथ विशेष मीटिग की।

मीटिग के दौरान उन्होंने समूह दुकानदारों को कहा कि वह पाबंदीशुदा दवाइयां तथा खास तौर पर टीके तथा सिंरिज बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी ग्राहक को ना द। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मीटिग में केमिस्ट यूनियन के प्रधान नारंग सिंह, राजेंद्र सिंह विरदी, जोली ग्रोवर, अजीत कुमार, दीपक सचदेवा, गगन ग्रोवर आदि के अलावा बड़ी संख्या में केमिस्ट तथा फार्मासिस्ट उपस्थित थे। जिन्होंने थाना प्रभारी को विश्वास दिलाया कि समाज में फैले नशे के कारोबार को बंद करने के लिए वह हमेशा पुलिस का साथ देते हैं तथा जो भी मेडिकल स्टोर वाला नशे की बिक्री करता है यूनियन उसका कभी साथ नहीं देगी।

chat bot
आपका साथी