दिव्यांग मोनू अब फिर से जा सकेगा स्कूल

तीसरी कक्षा में पढ़ाई छोड़ चुके 13 वर्षीय दिव्यांग मोनू तेजी की पढ़ाई दोबारा शुरू करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:10 AM (IST)
दिव्यांग मोनू अब फिर से जा सकेगा स्कूल
दिव्यांग मोनू अब फिर से जा सकेगा स्कूल

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : तीसरी कक्षा में पढ़ाई छोड़ चुका 13 वर्षीय दिव्यांग मोनू तेजी दोबारा स्कूल जा सकेगा। फिरोजपुर के विधायक परमिदर सिंह पिकी ने उसके लिए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का प्रबंध किया। मोनू की मुलाकात कुछ दिन पहले विधायक पिकी से फिरोजपुर की दाना मंडी में हुई थी। विधायक ने मोनू से पूछा कि वह कौन सी कक्षा में पढ़ता है तो मोनू के पिता ने बताया कि दिव्यांगता की वजह से उसने पढ़ाई छोड़ दी है। मोनू ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की जरूरत है जिसकी कीमत 40 हजार रुपये में मिलती है, जिसे खरीदने में वह असमर्थ हैं। विधायक पिकी ने उसकी समस्या सुनकर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। इस मौके पर प्रधान सतपाल, जगमेल सिंह बराड़, याकूब भट्टी, अंग्रेज सिंह, विजय गोरिया समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी