चुनाव के लिए पंचायतों से मांगा सहयोग

20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एसएसपी फिरोजपुर डा.नरेंद्र भार्गव ने जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों की पंचायतों के साथ विशेष बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 03:23 PM (IST)
चुनाव के लिए पंचायतों से मांगा सहयोग
चुनाव के लिए पंचायतों से मांगा सहयोग

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एसएसपी फिरोजपुर डा.नरेंद्र भार्गव ने जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों की पंचायतों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में गट्टी राजोकी, चूड़ीवाला, चांदीवाला, राजोके गट्टी, झुगे छीना सिंह, कमालेवाला, गट्टी हरीमेके, तलवंडीवाला, खुंदड़ गट्टी, झुगे हजारा सिंह वाला व भाखड़ा की पंचायतों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान एसएसपी फिरोजपुर डा.नरेंद्र भार्गव ने बताया कि पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए है, लेकिन यह गांव की पंचायतों के सहयोग के बिना अधूरे है। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनावों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए सभी गांवों की पंचायते पुलिस विभाग को अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी गांव की पंचायत को कोई परेशानी आती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते है।

chat bot
आपका साथी