घरों में कंजक पूजन मंदिरों में चला मां दुर्गा के दर्शनों का दौर

रविवार को अष्ठमी के अवसर पर फिरोजपुर में कंजक पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:22 AM (IST)
घरों में कंजक पूजन मंदिरों में चला मां दुर्गा के दर्शनों का दौर
घरों में कंजक पूजन मंदिरों में चला मां दुर्गा के दर्शनों का दौर

जागरण टीम, फिरोजपुर: रविवार का दिन भले ही छुट्टी का था ,लेकिन यह दिन उन भक्तों के लिए खास दिन रहा जिन्होंने इस बार भी महामाई के नवरात्रों का व्रत संपूर्ण कर दिन का आगाज कंजक पूजन के किया । तड़के से ही घरों की रसोईयों से बरतन खटकने की आवाजें सुनाई देने लगी थी क्योंकि कंजक पूजन के लिए भक्त चन्ना व हलवा पुरी तैयार करने में लगे हुए थे ।जैसे ही दिन निकला सुबह 8 बजे होते ही भक्तों की तरफ से कंजक पूजन के लिए कन्याओं को बुलाना शुरू कर दिया । 10 बजे तक मंदिरों के साथ साथ घरों में कंजक पूजन का काम मुकम्मल हो चुका था और व्रत संपूर्ण करने वाले भक्त बनाये प्रसाद का स्वाद लेते रहे। घरों से कंजकों की आवाजें सुन ऐसा लगा रहा था जैसे किसी घर में महामाई खुद विराजमान हो। इसके बाद भक्तों द्वारा मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन करने शुरू कर दिये और यह सिलसिला रात भर चलता रहा । दूसरी तरफ दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में ही शहर से सीता रमिया (देवीद्वारा )मंदिर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया और शाम होते होते यह भीड़ मेले का रूप धारण करती गई । सैकड़ों की संख्या में मेले में पहुंची भक्तों की भीड़ मंदिर में विराजमान मां दुर्गा के दर्शनों के लिए लाइनों में लगे रहे । और अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मंदिर के पुजारी इंद्रजीत देवगण व सुभाष देवगण ने बताया कि व्रत संपूर्ण करने वाले भक्त मंदिर में आकर मनोकामना मां से पूरी करवा रहे हैं । साढ़े तीन सौ साल से ज्यादा पुराने इस मंदिर में भक्त इसी आस के साथ आ रहे है कि मां उनकी हर मनोकामना पूरी करेगी । इसी आस के साथ जिले से ही नही बल्कि प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त यहां पर हाजिरी लगवा रहे हैं । मेले का आयोजन सुबह से शुरू हो चुका है और कंजक पूजन करने वाले भक्त सुबह पूजन का काम निपटाकर दिन भर मंदिर में मां की स्तुति कर रहे है । मंदिर के बाहर बजार भी सजा है और मंदिर में माथा टेकने के बाद भक्त व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे है। मंदिर कमेटी की तरफ प्रबंधों के साथ साथ पुलिस की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा है ।

chat bot
आपका साथी