इंटर हाऊस टेबल टेनिस में रेड हाउस ने मारी बाजी

दास एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2022 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2022 09:34 PM (IST)
इंटर हाऊस टेबल टेनिस में रेड हाउस ने मारी बाजी
इंटर हाऊस टेबल टेनिस में रेड हाउस ने मारी बाजी

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : दास एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

प्रिसिपल याचना चावला ने बताया कि प्रतियोगिता में जज की भूमिका वीपी डा. सैलिन, जतिदर व कोच लवकेश ने निभाई। विद्यार्थियों ने टेनिस में अपनी खुलकर प्रतिभा दिखाई। स्पो‌र्ट्स अधिकारी अभिषेक ने बताया कि ब्वायज विग में रेड हाउस ने पहला, येलो हाउस ने दूसरा तथा ब्लू हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में ग‌र्ल्स विग में रेड हाउस ने पहला, ग्रीन हाउस ने दूसरा तथा ब्लू हाऊस ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। डीसीएम ग्रुप की हेड स्पो‌र्ट्स अजलप्रीत शर्मा ने बताया कि डीसीएम के विद्यार्थी टेबल टेनिस खेल में पूरे देश में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीसीएम के हर स्कूल में अनुभवी कोच नियुक्त हैं, जोकि विद्यार्थियों को खेल के बारीकी से गुर सिखाते हैं। रेड हाउस में आदेश, शौर्य जैन, मिलन, आरव, सहज, रूपनीत कौर, नीति, अक्षिता, चिराया, शरणया ने शानदार प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने मनाया हैंडलूम डे संवाद सूत्र, फिरोजपुर : राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के उपलक्ष्य में डीसी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों द्वारा पेपर वीविग वर्कशाप का आयोजन किया गया। प्रिसिपल सुमन कालरा ने बताया कि राहुल, चरणजीत व जसबीर ने अध्यापकों को पेपर से विभिन्न आइटम जैसे कि बास्केट, पेन होल्डर सहित अन्य सामान बनाना सिखाया। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, एवीपी एलीमेंट्री प्रीति सेठी, एक्टिविटी कोआर्डिनेटर आशिमा व मुस्कान उपस्थित थे। अमृत महोत्सव को समर्पित करवाए जिला स्तरीय मुकाबले संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : स्कूल शिक्षा विभाग फिरोजपुर की ओर से डायरेक्टर एससीइआरटी पंजाब व पंजाब सरकार की हिदायतानुसार आजादी के अमृत महोत्सव तहत जिला स्तरीय मुकाबले जिला शिक्षा अधिकारी चमकौर सिंह, कोमल अरोड़ा, जगदीप सिंह जिला भाषा अधिकारी, लखविदर सिंह जिला नोडल इंचार्ज व संदीप कुमार सहायक जिला नोडल इंचार्ज की अध्यक्षता में मोहन लाल मेमोरियल स्कूल में करवाए गए। इन मुकाबलों में फिरोजपुर शहरी क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर मुख्यातिथि रहे।

इस दौरान बच्चों में कविता, गीत गायन, पेटिग, सलोग्न, लेख लिखने, सुंदर लिखाई, कोलाज, कोरियोग्राफी, पोस्टर मेकिग व स्किट मुकाबले करवाए गए । कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने प्रबंधकों के साथ मिलकर विजेता बच्चों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा.सतिंद्र सिंह सहायक जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश कुमार प्रिसिपल जीरा सरकारी स्कूल, हेड मास्टर गुरदेव सिंह, सुखचैन सिंह स्टैनो, मनिदर सिंह, रमिदर पाल सिंह, बलजीत कौर, अशविंद्र सिंह, इंद्रदीप सिंह, वरिंद्र सिंह व अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी