राणा सोढ़ी ने लिक चैनल का नींव-पत्थर रखा

कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने दो किलोमीटर लंबी राणा चैनल लिंक के निर्माण कार्य का नींव-पत्थर रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:14 AM (IST)
राणा सोढ़ी ने लिक चैनल का नींव-पत्थर रखा
राणा सोढ़ी ने लिक चैनल का नींव-पत्थर रखा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : गांव चक्क महंता, चक्क जमालगढ़, जमालगढ़, हड्डीवाला, चक्की सैदोके, घागा, बुरवाला और जरीवाला के किसानों की 15 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने दो किलोमीटर लंबी राणा चैनल लिंक के निर्माण कार्य का नींव-पत्थर रखा है।

कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से गांव को लोगों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दो किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए इन गांवों में 2000 एकड़ कृषि भूमि तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे किसानों को सिचाई करने के लिए पानी उपलब्ध होगा। इस राणा चैनल लिक के जरिए 17 क्युसिक तक पानी छोड़ा जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के लिए 1.74 करोड़ रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है और सारे फंड जल स्त्रोत विभाग के पास ट्रांसफर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि टेंडरिग प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके बाद ये प्रोजेक्ट काफी तेजी से आगे बढ़ेगा। कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर इस प्रोजेक्ट को लंबे समय तक अटकाने और पास होने से रोके रखने का आरोप लगाया।

इस मौके पर एसडीएम पूनम, जगतार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुमीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी