बेकाबू ट्रक ने रेलवे फाटक तोड़ा, अस्थायी फाटक लगा बहाल किया ट्रैफिक

सतीयेवाला में शहर को प्रवेश करते लुधियाना रूट के रेलवे फाटक को बेकाबू ट्रक ने तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:08 AM (IST)
बेकाबू ट्रक ने रेलवे फाटक तोड़ा, अस्थायी फाटक लगा बहाल किया ट्रैफिक
बेकाबू ट्रक ने रेलवे फाटक तोड़ा, अस्थायी फाटक लगा बहाल किया ट्रैफिक

अमनदीप सिंह, फिरोजपुर : सतीयेवाला में शहर को प्रवेश करते लुधियाना रूट के रेलवे फाटक को बेकाबू ट्रक ने तोड़ दिया। हालांकि हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हो गया। मालगाड़ी एक घंटा लेट हुई। रेलवे के गेट मैन ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों की दी। उन्होंने तुरंत प्रभाव से स्थिति पर नजर रखने के लिए स्टाफ को लगा दिया। उधर, मालगाड़ी ट्रेन के फाटक से गुजरने का समय हो रहा था। ऐसे में रेल आवाजाही को भी रोक दिया गया।

ट्रक चालक ने फाटक को तोड़ते ट्रक को आगे बढ़ाया, लेकिन लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा कर दिया। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों में डीसी ऑफिस में तैनात रीडर प्रवीण सेठी भी वहां थे। उनके मुताबिक फाटक के दोनों तरफ सड़क से गुजरने वाले वाहनों की कतार लग गई और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से लोगों को अपनी-अपनी जगह पर रुकने के लिए कह दिया। विकल्प के तौर पर रेलवे ने अस्थायी फाटक लगाकर मालगाड़ी को गुजारा।

chat bot
आपका साथी