सीएचसी ममदोट में डायरिया कंट्रोल के लिए पंद्रवाड़े का हुआ आगाज

गर्मी के मौसम को देखते हुए सिविल सर्जन डा. राजिदर अरोड़ा के आदेशानुसार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ममदोट में डायरिया पर कंट्रोल करने के लिए पंद्रवाड़े का आगाज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 05:15 PM (IST)
सीएचसी ममदोट में डायरिया कंट्रोल के लिए पंद्रवाड़े का हुआ आगाज
सीएचसी ममदोट में डायरिया कंट्रोल के लिए पंद्रवाड़े का हुआ आगाज

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गर्मी के मौसम को देखते हुए सिविल सर्जन डा. राजिदर अरोड़ा के आदेशानुसार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ममदोट में डायरिया पर कंट्रोल करने के लिए पंद्रवाड़े का आगाज किया गया। एसएमओ डा. दविंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य डायरिया की बीमारी पर कंट्रोल पाकर देश में होने वाली बच्चों की मौत की दर को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में जहां लोगों को सेहत विभाग की तरफ से कैंप लगाकर डायरिया के प्रति जागरूक

किया जाएगा, वहीं आंगनबाड़ी व आशा वर्कर घर-घर और गांव-गांव जाकर लोगों को ओआरएस व जिक के पैकेट वितरित करेंगी। उन्होंने कहा कि ममदोट के अंतर्गत पांच पीएचसी व 33 सब सेंटरों से भी लोगों को जिक व ओआरएस के पैकेट मुफ्त मुहैया करवाए जाएंगे। इस मौके पर डा. प्रकृति, डा. हिना, जगरूप, गुरविंद्र, रिपल, रजत कुमार, आशु अपथैलमिक अफसर, अमरजीत एमपीएचडब्ल्यू मेल, लक्ष्मी, स्वर्णा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी