ऑनलाइन शैक्षणिक प्रतियोगिताएं शुरू

शैक्षिक प्रतियोगिता मंगलवार से शबद गायन प्रतियोगिता के साथ शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 05:40 PM (IST)
ऑनलाइन शैक्षणिक प्रतियोगिताएं शुरू
ऑनलाइन शैक्षणिक प्रतियोगिताएं शुरू

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : शिक्षा विभाग द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती को समर्पित शैक्षिक प्रतियोगिता मंगलवार से शबद गायन प्रतियोगिता के साथ शुरू हुई। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डीईओ कुलविंदर कौर ने बताया कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में यह ऑनलाइन प्रतियोगिताएं शुरू हुई है और दिसंबर माह तक जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं की सामग्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन, शिक्षा, बानी, दर्शन, उपदेश, बलिदान और प्रशंसा पर होगी।

इसमें गुरु मर्यादा, शबद गायन, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, सुंदर लेखन, गीत, वाद्य यंत्र बजाना, पोस्टर बनाना, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

कुलविद्र ने कहा कि छात्र केवल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरकर किसी भी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। शिक्षक की मदद से छात्र अपनी प्रस्तुति का एक वीडियो बनाएंगे और उसे स्कूल के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करेंगे।

chat bot
आपका साथी