एनएसएस वालंटियरों ने कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

वालंटियरों ने कोविड-19 की आपदा काल में लोगों को जागरूक करने के लिए 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:38 PM (IST)
एनएसएस वालंटियरों ने कोरोना के खिलाफ किया जागरूक
एनएसएस वालंटियरों ने कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के एनएसएस विभाग के वालंटियरों ने कोविड-19 की आपदा काल में लोगों को जागरूक करने के लिए 18 मई से लेकर तीन जून तक विभिन्न गतिविधियां जारी रखी।

प्रिसिपल डॉक्टर उर्मिल सेठी ने बताया कि इन गतिविधियों में कविता लेखन, कविता उच्चारण, लघु कहानी, लघु नाटक, स्लोगन, पोस्टर, वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों कों जागरूक किया। प्रिसिपल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए हमें सदैव सचेत रहना होगा और बहुत सी सावधानियां बरतनी होगी।

हिदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता छाबड़ा ने कविताओं के माध्यम से जन-जन को प्रेरित किया। एनएसएस वालंटियर रिशु, मीनू, रवीना, लतिका, आंचल, सोनू कंबोज, मनीषा, सोनिका, परमीत, सिमरजीत, सहदेव, मुकेश, सविता, अमानत, प्रियंका, एकता, सुभाष, शैरी शर्मा और सुनील सोनी विद्यार्थियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य में भागीदारी दी।

एनएसएस विभाग के इंचार्ज अर्शदीप, डॉक्टर सुनीता छाबड़ा, विनीत खुंगर, मनजीत सिंह व अंजना ने विद्यार्थियों को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी