Ferozepur Crime: आपसी रंजिश ने ले ली जान, पड़ोसी ने कुल्‍हाड़ी से वार कर व्‍यक्ति को उतारा मौत के घाट; जानिए क्‍या है पूरा मामला

Ferozepur Crime पंजाब के फिरोजपुर में आपसी रंजिश ने एक और जान ले ली। दो लोगों के बीच हुए झगड़े में व्यक्ति को कुल्हाड़ी से बुरी तरह काट डाला। जिसे छुड़ाने आए परिवार के दो सदस्य भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल को पहले निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी हालत गंभीर देख उसे लुधियाना रैफर का दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma Publish:Fri, 29 Dec 2023 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2023 12:48 PM (IST)
Ferozepur Crime: आपसी रंजिश ने ले ली जान, पड़ोसी ने कुल्‍हाड़ी से वार कर व्‍यक्ति को उतारा मौत के घाट; जानिए क्‍या है पूरा मामला
पड़ोसी ने कुल्‍हाड़ी से वार कर व्‍यक्ति को उतारा मौत के घाट (मृतक की फाइल फोटो)

HighLights

  • झगड़े में व्यक्ति को कुल्हाड़ी से बुरी तरह काट डाला।
  • दो पड़ोसियों के बीच पुराने झगडे़ को लेकर हुआ था विवाद।
  • जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। फिरोजपुर के गांव बजीदपुर में वीरवार शाम दो लोगों के बीच हुए झगड़े में व्यक्ति को कुल्हाड़ी से बुरी तरह काट डाला। जिसे छुड़ाने आए परिवार के दो सदस्य भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल को पहले निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी हालत गंभीर देख उसे लुधियाना रैफर का दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पुराने झगड़े को लेकर हुआ विवाद

गुरुवार शाम गांव वजीदपुर में दो पड़ोसियों के बीच पुराने झगडे़ को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक आरोपित ने कुल्डाड़ी से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और सौरव शर्मा को बुरी तरह से काट डाला। इस झगडे़ में सौरव की मां और उसका चाचा भी बुरी तरह से जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें: हुसैनीवाला हेडवर्क्स के गेट 26 का टूटा क्रस्ट, पाकिस्तान की तरफ जा रहा पानी; बाढ़ में तेज बहाव के कारण आई थी दरार

लुधियाना किया गया रैफर

गांववासियों ने बताया कि झगडे़ में घायल सौरव को फिरोजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे लुधियाना रैफर कर दिया। लुधियाना जाते हुए सौरव की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां और चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Ferozepur: पद का दुरुपयोग कर रहे फिरोजपुर के DSP सुरेंद्र बंसल, पुलिस ने खंगाला सरकारी क्वार्टर; मामला दर्ज

थाना प्रभारी दीपिका रानी ने कहा कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार है ओर पुराने किसी झगडे़ के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी