बच्चों को मिट्टी के दीए जलाकर ग्रीन दीवाली मनाने की प्ररेणा दी

सरकारी सेकेंडरी स्कूल महिमा में ग्रीन ईको क्लब ने बच्चों को ग्रीन दीवाली मनाने और चाइना से तैयार वस्तुओं को न खरीदने के लिए जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:22 PM (IST)
बच्चों को मिट्टी के दीए जलाकर ग्रीन दीवाली मनाने की प्ररेणा दी
बच्चों को मिट्टी के दीए जलाकर ग्रीन दीवाली मनाने की प्ररेणा दी

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरकारी सेकेंडरी स्कूल महिमा में ग्रीन ईको क्लब ने बच्चों को ग्रीन दीवाली मनाने और चाइना से तैयार वस्तुओं को न खरीदने के लिए जागरूक किया। समारोह में बच्चों को मिट्टी के दीपक वितरित किए गए। समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रिसिपल जगदीपपाल सिंह और क्लब इंचार्ज ने कहा कि हमें वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ग्रीन दीपावली मनानी चाहिए, क्योंकि पटाखों से जहां वातावरण प्रदूषण होता है, वहीं इनसे आवाज प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है, जोकि हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है और इनसे निकलने वाली गैस हमें कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त करती है। जिसके चलते हमें पटाखों का प्रयोग न करते हुए दीपक जलाकर ग्रीन दीपावली मनानी चाहिए। इस मौके पर वाईस प्रिसीपल नीना रानी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार प्यार से भरा हुआ है और इस दिन हमें पटाखों आदि पर पैसे ना खर्च करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाना चाहिए, ताकि हम साफ स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट पैक करवाकर नहीं देने चाहिए, क्योंकि पैकिग का कागज कई वर्षों तक गलता नहीं है, जिसके चलते प्रदूषण फैलता है, इसलिए हमें जो भी गिफ्ट किसी को देना हो उसे हमें बिना किसी पैकिग के देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बाहर से मिलने वाली मिठाईयों का कम प्रयोग करके घर में बने हुई मिठाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए और चाइना से बनी वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस मौके पर रुपिंद्र कपूर, जगरुप सिंह, ब्रिज भूषण शर्मा, सनीया, वरिद्रजीत सिंह, आभा गुप्ता, सारिका आदि ने छात्रों को दीपक वितरित किए।

chat bot
आपका साथी