कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन देने का आज अंतिम दिन

पराली को खेतों में संभालने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर और सुपर स्टराय मैनेजमेंट (एसएमएस) लगाने के लिए सबसिडी की आवेदनपत्र 30 सितंबर तक दे सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 04:01 PM (IST)
कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन देने का आज अंतिम दिन
कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन देने का आज अंतिम दिन

संस, फिरोजपुर : पराली को खेतों में संभालने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर और सुपर स्टराय मैनेजमेंट (एसएमएस) लगाने के लिए सबसिडी की आवेदनपत्र 30 सितंबर तक दे सकते हैं। डिप्टी कमिशनर गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि सहकारी सभाओं, किसानों की रजिस्टर्ड सोसायटियों, रजिस्टर्ड किसान ग्रुपों, ग्राम पंचायतों, फार्मर प्रोड्यूसर संस्थाओं के लिए 80 प्रतिशत और निजी किसानों के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी है। जिस फर्म से मशीन लगवानी है, उनकी मशीनें भारत सरकार के किसी सेंटर से टेस्ट हुई हो और विभाग, पीएयू की तरफ से जारी की लिस्ट में हों और संबंधित फर्म ही कृषि विभाग के पोर्टल पर किसान का नाम रजिस्टर करेंगे और सूचना नजदीक के ब्लाक कृषि अफसर, सहायक कृषि इंजीनियर, सुसत के मुख्य कृषि अफसर को देंगे।

chat bot
आपका साथी