सरकार के फैसले का जागो पैरेंट्स जागो वेलफेयर सोसायटी ने किया स्वागत

फिरोजपुर शहर की जागो पैरेंट्स जागो वेलफेयर सोसायटी की मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 10:19 PM (IST)
सरकार के फैसले का जागो पैरेंट्स जागो वेलफेयर सोसायटी ने किया स्वागत
सरकार के फैसले का जागो पैरेंट्स जागो वेलफेयर सोसायटी ने किया स्वागत

संवाद सूत्र,फिरोजपुर :

फिरोजपुर शहर की जागो पैरेंट्स जागो वेलफेयर सोसायटी की मीटिग प्रधान जगदीप जानी की अध्यक्षता में फिरोजपुर शहर में मुल्तानी गेट भवन के अंदर हुई। मीटिग में सबसे पहले जिन बच्चों के माता-पिता को स्कूल में किताबों की जो दिक्कत आ रही थी उनका सिलेबस व किताबें सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में एक जैसी होंगी सरकार का जो फैसला है इस फैसले की सोसाइटी दिल से स्वागत करती है।

मीटिग में पंजाब में प्राइवेट स्कूलों की फीस के मुद्दे पर गहराई से विचार विमर्श किया गया जिस को अलग विचार आने पर सोसायटी द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई ,जो स्कूल की फीस को लेकर तथा माता पिता को आ रही परेशानियों को लेकर मांग पत्र तैयारियां करेंगे और उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर चेयरमैन हरिराम खिंदड़ी, चेयरमैन , डा. प्रदीप राणा और महामंत्री प्रेम कुमार शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और इस मीटिग में अमरिदर सिंह ,अश्वनी शर्मा, परमिदर शर्मा, राजेंद्र कुमार बिट्टू, इंदर गुप्ता तथा अन्य सदस्य और अभिभावक उपस्थित थे।

उधर, जेनेसिस इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज में नर्सिग विग से संबंधित नए विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये खूब वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में मिसेज मीनाक्षी सिंघल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि सदस्य निवेता सिघल व संजना मित्तल ने गेस्ट आफ आनर के रूप में शामिल हुई।

इस मौके पर मिस्टर व मिस फ्रेशर बीएससी नर्सिंग में सिमरनजोत कौर को मिस फ्रेशर तनजील अहमद सौफी को मिस्टर फ्रेशर पीबी बीएससी संग में अमृता वर्मा मिस फ्रेशर चुना गया। इस मौके पर मुख्यातिथि मिसेज मीनाक्षी सिघल ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में गेस्ट आफ ऑनर बोर्ड आफ मैनेजमेंट मिसेज निवेता सिघल व मैंबर बोर्ड आफ मैनेजमैंट मिसेज संजना मित्तल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी