किसानों के फोन पर ही सहुलियतें देगा एचडीएफसी

एचडीएफसी बैंक की तरफ से किसानों के लिए हर गांव हमारा टोल फ्री नंबर लांच किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:09 AM (IST)
किसानों के फोन पर ही सहुलियतें देगा एचडीएफसी
किसानों के फोन पर ही सहुलियतें देगा एचडीएफसी

संवाद सूत्र, पिरोजपुर : एचडीएफसी बैंक की तरफ से किसानों के लिए हर गांव हमारा टोल फ्री नंबर लांच किया है, जिसके तहत किसानों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बारे में सर्कल हेड सुखचैन सिंह ने बताया कि इससे पहले यह नंबर दिल्ली में लांच किया गया था, लेकिन किन्ही कारणों से पंजाब में लांच नहीं किया जा सका, लेकिन अब विशेष तौर पर किसानों के लिए यह टोल फ्री नंबर लांच किया गया है, जिस कारण किसानों को इस नंबर के जरिए कई प्रकार की सहुलियतें मिलेगी।

उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस (आईवीआर) टोल फ्री नंबर 1800-120-9655 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करने से किसानों को अपनी खेतीबाड़ी के संबंध में हर प्रकार की वित्तीय सहुलियतें मिल सकेंगी। बैंक की तरफ से यह स्कीम हर गांव हमारा अभियान के तहत चलाई जा रही है। इसके तहत गांवों व छोटी जगहों पर लोगों को बैंक के वित्तीय, डिजीटल व सोशल सिक्योरिटी स्कीमों बारे जानकारी देना व इन स्कीमों का उक्त लोगों को फायदा पहुंचाना है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश की दो-तिहाई आबादी गांवों में रहती है जबकि मौजूदा समय तक गांवों रह रहे लोगों को इस बारे में अधिक फायदा नहीं मिल पाया। इसी को ध्यान में रखते हुए इस नंबर को लांच किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से हर ग्राहक को अपना मान कर उसके प्रति सेवाएं दी जाती है ताकि इससे अधिक से अधिक लोग एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़े और इन स्कीमों का फायदा उठा सके।

chat bot
आपका साथी