हैंडराइ¨टग में रुबायत और हुनरदीप ने जीता गोल्ड मेडल

संवाद सहयोगी, फाजिल्का स्थानीय आत्म वल्लभ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटरनेशनल हैंड राइ¨टग ओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:14 PM (IST)
हैंडराइ¨टग में रुबायत और हुनरदीप ने जीता गोल्ड मेडल
हैंडराइ¨टग में रुबायत और हुनरदीप ने जीता गोल्ड मेडल

संवाद सहयोगी, फाजिल्का

स्थानीय आत्म वल्लभ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटरनेशनल हैंड राइ¨टग ओलंपियाड 2018 के तहत करवाए गए मुकाबलों का परिणाम घोषित किया गया। इस मुकाबले का आयोजन इंग्लिश विभाग की प्रमुख मंदीप कौर और फोनिक्स विभाग की प्रमुख हरप्रिया कौर की देखरेख में एक माह पहले किया गया था। मुकाबले में ब्लूम-3 और प्री-प्राइमरी, पहली व दूसरी कक्षा के विद्याíथयों ने भाग लिया था।

स्कूल की दो विद्याíथयों ब्लूम-3 की रुबायत और पहली कक्षा के हुनरदीप ने मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की। इसके अलावा 30 विद्याíथयों ने अव्वल दर्जे के साथ यह मुकाबला उत्तीर्ण किया जबकि 40 विद्याíथयों की सेकेंड पोजीशन रही। यह आयोजन स्कूल ¨प्रसिपल संगीता तिन्ना व चेयरमैन रमन वाट्स की देखरेख में करवाया गया। परिणाम घोषणा के साथ ¨प्रसिपल तिन्ना ने गोल्ड मेडल विजेता विद्याíथयों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी