चौथी कक्षा के छात्र ने जरूरतमंदोंके लिए पैसे किए दान

एनजीओ तथा अन्य संस्थाएं अपने स्तर पर राशन तथा जरूरी सामान देकर की सहायता कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:12 AM (IST)
चौथी कक्षा के छात्र ने जरूरतमंदोंके लिए पैसे किए दान
चौथी कक्षा के छात्र ने जरूरतमंदोंके लिए पैसे किए दान

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर): जरूरतमंद तथा बेसहारा लोगों की मदद के लिए अलग-अलग समाजसेवी संस्था, एनजीओ तथा अन्य संस्थाएं अपने स्तर पर राशन तथा जरूरी सामान देकर की सहायता कर रही है, वही इस भलाई के काम में बच्चे भी पीछे नहीं है। जीरा के 10 वर्षीय आरव छाबड़ा पुत्र योगेश छाबड़ा ने अपनी गोलक से 3100 रुपये जीरा की एनजीओ संस्था शुभ कर्मन को भेंट किए है। आरव डीपीएस स्कूल फिरोजपुर में चौथी कक्षा का छात्र है । आरव छाबड़ा के इस भलाई के कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

chat bot
आपका साथी