जंगलात वर्कर मांगों को लेकर तीसरे दिन धरने पर डटे

जंगलात वर्कर यूनियन पंजाब प्रदेश समिति के फैसले अनुसार सरकार और वन मंत्री पंजाब विरुद्ध धरना वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:13 AM (IST)
जंगलात वर्कर मांगों को लेकर तीसरे दिन धरने पर डटे
जंगलात वर्कर मांगों को लेकर तीसरे दिन धरने पर डटे

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : जंगलात वर्कर यूनियन पंजाब प्रदेश समिति के फैसले अनुसार सरकार और वन मंत्री पंजाब विरुद्ध धरना वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रही। धरना कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और जमकर रोष जताया।

वन मंडल महासचिव शेर सिंह ने बताया कि जंगलात वर्कर पिछले 25 -30 सालों से जंगलात में लगातार काम कर रहे हैं, इन पर लक्कड़ चोरों की तरफ से जान लेवा हमले भी हुए है। यही नहीं, झूठे पर्चे भी दिए गए। सिंह ने कहा कि जंगलात रीड़ की हड्डी समझा जाता है। बावजूद मुलाजिमों की पंजाब सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही, जिस कारण जंगलात वर्कर धरना देने को मजबूर है। उनकी मांगों में 3 साल से लगातार काम करते वर्करों को पक्का किया जाए, पिछले 4 महीनों की तनख्वाहें दीं जाएं, वर्करों का सरकारी तौर पर बीमा किया जाए शामिल है। इस मौके पर दर्शन लाल, मोहन सिंह, लखविन्दरपाल व बलदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी