पहले जमीन पर कब्जा फिर जेवरात व नकदी चोरी

थाना मक्खू की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने और उसे धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:07 PM (IST)
पहले जमीन पर कब्जा फिर जेवरात व नकदी चोरी
पहले जमीन पर कब्जा फिर जेवरात व नकदी चोरी

संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर) : थाना मक्खू की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने और उसे धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सलविदर सिंह निवासी गांव चांब के अनुसार उसकी रिहायशी जगह और जमीन पर आरोपित राजपाल कौर निवासी गांव चांब और सुरजीत सिंह निवासी गांव फेमी वाला ने पहले कब्जा किया था और घर से सोने के जेवरात के साथ लाखों की नकदी चोरी कर ली थी। इसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से उसके के पक्ष में फैसला सुनाया गया था। लेकिन आरोपित उस फैसले को भी नहीं मान रहे। फैसला आने पर घर व उसकी जमीन का कब्जा दिलाया गया था, लेकिन अब फिर से आरोपितों ने दोबारा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसे धमकियां दी जा रही हैं। मामले की जांच कर रहे गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी